ZamaniaHistoryPeopleGeography


जमानियाँ

जमानियाँ उत्तर प्रदेश के जिला गाजीपुर का एक नगर पालिका परिषद् है ।

यह नगर गंगा नदी के पावन तट पर बसा हुआ प्राचीन नगर हैं । यहाँ पर उत्तर वाहिनी गंगा बहती हैं जिसका एक धार्मिक महत्व हैं ।

ऐसी मान्यता हैं की यह नगर महर्षि यमदग्नि की तपोभूमि एवं भगवान परशुराम जी की जन्मस्थली होने के कारण यमदग्नि क्षेत्र के नाम से विख्यात हैं ।

1. यह स्थानीय निकाय पूर्व में टाउन एरिया थी जिसकी स्थापना विज्ञप्ति संख्या 406 दिनांक 29/02/1860 ई० द्वारा हुई थी ।

2. टाउन एरिया सीमा कि विस्तार कि विज्ञप्ति संख्या- 156(1)/ डब्ल्यू 1 (पी०-एच०-301-44 दिनांक 25/10/1944) हैं ।

3. यह स्थानीय निकाय विज्ञप्ति संख्या 2275/11-नगर विकास अनुभाग- 6-204/84 दिनांक 14/08/1985 द्वारा दिनांक 15 अगस्त 1985 से चतुर्थ श्रेणी कि नगर पालिका घोषित हुई हैं ।

सन 1971 के जनगणना के अनुसार जनसँख्या - 12005

सन 1981 के जनगणना के अनुसार जनसँख्या - 17856

सन 1991 के जनगणना के अनुसार जनसँख्या - 21803

सन 2001 के जनगणना के अनुसार जनसँख्या - 29391

सन 2011 के जनगणना के अनुसार जनसँख्या - 33243


भौगौलिक स्थिति

नगर पालिका परिषद् जमानियाँ उत्तर प्रदेश की एक प्रशासनिक भौगोलिक इकाई है।

नगर पालिका परिषद् जमानियाँ का अक्षांश और देशान्तर है :-


25° 25′ 59.88″ उत्तर और 83° 34′ 0.12″ पूर्व

भौगोलिक क्षेत्र :-


नगर पालिका परिषद् जमानियाँ का भौगोलिक क्षेत्रफल 2314 एकड़ / 945 हेक्टेयर / 9.36 वर्ग किलोमीटर है।

नगर पालिका परिषद जमानियाँ में कुल 25 वार्ड हैं ।

(अध्यक्ष)


श्री प्रेम शंकर गुप्ता

(अधिशासी अधिकारी)

News and Updates

Copyright © 2019 - All Rights Reserved By Nagar Palika Parishad Zamania Uttar Pradesh, India

Designed & Developed By Fageo